देश में 5G लांच कर दी गई है जिसके बाद से ग्राहक अपने फोन में 5G स्पीड का लुफ्त उठाने के लिए बहुत ही उत्सुक है लेकिन ग्राहक यह जानना चाहते हैं कि क्या उन्हें 5G का आनंद लेने के लिए नया सिम कार्ड लाना होगा या उनके 4G सिम कार्ड में ही 5G स्पीड का आनंद लिया जा सकता है।
Table of Contents
4G सिम कार्ड में ही चलेगा 5G
ग्राहकों के बार-बार पूछे जाने पर भारत की दोनों 5जी कंपनियां Jio तथा Airtel ने साफ कर दिया है कि ग्राहकों को 5G चलाने के लिए अलग सिम कार्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी वह अपनी पुरानी सिम कार्ड में ही 5G का आनंद ले सकते हैं।
1gbps की मिलेगी स्पीड
भारत में जिओ और एयरटेल कंपनी ने 5जी की शुरुआत कर दी है इसके साथ ही अब ग्राहक भाई जी के जरिए 1gbps की स्पीड का लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए ग्राहक के पास 5G मोबाइल होना आवश्यक है यदि आपके पास 5G मोबाइल नहीं है तो आप मार्केट से सैमसंग, वीवो, नोकिया, रियल मी, ओप्पो जैसी कंपनियों से 5जी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
मोबाइल में करनी होगी कुछ सेटिंग
5जी इंटरनेट का आनंद उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल में ही कुछ सेटिंग करनी होगी जिसके बाद आप अपने मोबाइल में पुरानी सिम कार्ड के साथ ही 5G स्पीड का आनंद ले सकते हैं अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन में अलग-अलग तरीके से सेटिंग करनी होगी।
सैमसंग मोबाइल के लिए सेटिंग
यदि आप सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन यूज कर रहे हैं तो आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे जिसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में 5जी इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको अपने फोन की settings में जाना होगा।
- जहां पर आपको Connections पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको Mobile networks पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नेटवर्क मोड का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको 5G/LTE/3G/2G (auto connect) को चुनना है।
Google Pixel/Nokia/Motorola स्मार्टफोन्स के लिए
यदि आप Google Pixel/Nokia/Motorola के स्मार्टफोन्स यूज करते हैं तो आपको इसके लिए अपने मोबाइल में सेटिंग में बदलाव करना होगा जो इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की settings में जाना होगा।
- जहां पर आप Network & Internet को क्लिक करें
- जिसके बाद SIMs पर जाएं
- यहां पर आप Preferred network type पर क्लिक करें
- यहां पर अब आप 5G का ऑप्शन चुनें।
राज्य सरकार दे रही है हर परिवार को फ्री स्मार्टफोन
अभी करें आवेदन
OnePlus फोन के लिए सेटिंग्स
यदि आप वनप्लस फोन का यूज़ करते हो तो आपको अपने फोन में 5जी इंटरनेट का लाभ उठाने के लिए कुछ सेटिंग्स अपने स्मार्टफोन में करनी होगी जिसके बाद आप 5जी इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने फोन की Settings में जाएं
- यहां पर आपको Wi-Fi & networks पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपके सामने SIM & network ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको Preferred network type को क्लिक करें
- अब आप यहां पर 2G/3G/4G/5G (automatic) का ऑप्शन चुनें
Oppo/Realme स्मार्टफोन्स के लिए सेटिंग
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं
- जहां पर आपको Connection & Sharing पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप SIM 1 या SIM 2 के ऑप्शन पर क्लिक करें
- जिसके बाद Preferred network type को क्लिक करें
- अब आप 2G/3G/4G/5G (automatic) का ऑप्शन चुन कर 5G का आनंद ले सकते हैं
Vivo/iQoo के लिए सेटिंग्स
- आप अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं
- यहां पर आप Mobile network पर जाएं
- जिसके बाद आप SIM 1 या SIM 2 के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आप Network Mode पर क्लिक करें
- यहां पर आप 5G का ऑप्शन चुनें
अलग-अलग फोन में अलग-अलग प्रकार से सेटिंग करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में 5G की 1gbps की स्पीड का आनंद अपने घर पर बैठे उठा सकते हैं जैसा कि आपको पता होगा कि एयरटेल और जिओ कंपनी ने अभी 5जी की शुरुआत कुछ चुनिंदा शहरों में ही की है यदि आप इन शहरों में रहते हैं तो आप 5G का आनंद ले सकते हैं।
लेकिन यदि आप इन शहरों में नहीं रहते हैं तो आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा जब तक कि टेलीकॉम कंपनी द्वारा आपके इलाके में 5G नेटवर्क की शुरुआत नहीं करती जाए 5G नेटवर्क लगाने के बाद आप इन सटिंग के माध्यम से अपने फोन में 5G की स्पीड का आनंद ले सकते हैं।