दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से पांच युवकों की मौत

देश में चल रहे नवरात्रों का धूमधाम से मनाया गया तथा जगह-जगह मूर्ति स्थापना कर पूजा पाठ किए गए जिसके बाद बुधवार दशहरे के दिन जगह जगह मूर्तियों का विसर्जन किया गया लोगों ने गाजे-बाजे से मूर्तियों का विसर्जन करवाया तथा प्रदेश व देश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की है।

दशहरे के दिन राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जिसमें मूर्ति विसर्जन करते समय पानी में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग दृश्य देख भयभीत हो गए तथा उन्हें बचाने में नाकाम रहे। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।

नसीराबाद थाना अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके थाने क्षेत्र में आने वाले गांव नालंदा गांव में 5 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस नालंदा गांव के घटनास्थल पर पहुंची तथा गांव वालों से पूछताछ की।

पूछताछ में गांव वालों ने बताया कि यह पांचों युवक मूर्ति विसर्जन के लिए खाई में उतरे थे इन्हें अंदाजा नहीं था कि पानी अधिक गहरा होगा लेकिन बरसात के कारण पानी बहुत गहरा था जिसके कारण वह खाई से वापस निकलने में असमर्थ थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा गांव वालों से मृतकों की पहचान की जिसमें सामने आया कि 28 वर्षीय गजेंद्र रेगर, 20 वर्षीय राहुल रेगर, 21 वर्षीय लकी बेरवा, 24 वर्षीय राहुल मेघवाल तथा 35 वर्षीय पवन रेगर के रूप में पहचान हुई है।

घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया तथा एक साथ पांच युवकों की मौत से गांव वाले बहुत ही गहरे सदमे में पहुंच गए जिसके चलते पूरे गांव में शाम का चूल्हा भी नहीं जला। सभी गांव वालों की जुबान पर इस हादसे को लेकर ही बातचीत चल रही थी।

हमारे न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *