cibil score kaise badhaye: सिबिल स्कोर क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाएं

cibil score kaise badhaye

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि सिबिल स्कोर (cibil score) क्या होता है तथा इसे किस प्रकार से बढ़ाया जा सकता है। वैसे तो लगभग लोग जानते हैं कि सिबिल स्कोर (cibil score) क्या होता है और इसके क्या मायने होते हैं। लेकिन फिर भी बहुत से लोग इसे सीरियस नहीं लेते हुए अपनी कुछ गलतियों के कारण इसे निचले स्तर पर पहुंचा देते हैं जिसके कारण उन्हें भविष्य में लोन लेने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Bhaskar news, rajasthan bhaskar, sikar bhaskar

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपना सिबिल स्कोर (cibil score) सही कर सकते हैं तथा उससे कम होने से बचा सकते हैं। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए सुझावों को ध्यान से पढ़ते हैं तथा उन्हें पूरा करते हैं तो आपका सिविल स्कोर बहुत ही अच्छा हो जाएगा तथा आपको भविष्य में कभी भी लोन लेने में कठिनाइयां नहीं आएगी।

cibil score kaise badhaye: सिविल स्कोर क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाएं

सिबिल स्कोर ही (cibil score) क्या होता है?

सिबिल स्कोर बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों की साथ के आधार पर तैयार किया जाता है इसमें ग्राहक के बैंक के साथ होने वाले लेनदेन अथवा किसी भी प्रकार का लिया गया लोन तथा लोन का भुगतान ग्राहक द्वारा समय पर दिया गया है या नहीं इसकी जानकारी सिबिल स्कोर के रूप में प्रदर्शित करता है इसमें यदि किसी ग्राहक में देश के किसी भी बैंक में बकाया का भुगतान नहीं किया है तो उसकी संपूर्ण जानकारी रहती है।

Cibil score

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

ग्राहकों के सिबिल स्कोर(cibil score india) को दर्शाने के लिए एक पैरामीटर तैयार किया गया है जिसके आधार पर बैंक की है पता लगाता है कि ग्राहक की दूसरी बैंकों में साख अच्छी है या नहीं यदि ग्राहक का सिबिल स्कोर 750 से ऊपर का है तो ग्राहक में अपने द्वारा लिए गए किसी भी लोन का भुगतान बकाया नहीं रखा है यदि ग्राहक का सिबिल स्कोर 750 से कम है तो इसका मतलब है कि ग्राहक ने या तो अपने लोन के बकाया का भुगतान समय पर नहीं किया है अन्यथा लोन की राशि बकाया चल रही है।

सिबिल स्कोर गिरने का कारण

कई बार ग्राहक अपने द्वारा लिए गए लोन का भुगतान समय से नहीं करते हैं अथवा निर्धारित समय पर किस्त अदा नहीं करते हैं तो बैंक उनके सिबिल स्कोर को गिरा देती है। जिसके कारण उन्हें अन्य किसी बैंक से भी लोन नहीं दिया जाता यदि ग्राहक अपना बकाया लोन समय पर जमा करवाता है तो बैंक उसके सिबिल स्कोर में बढ़ोतरी करती है।

भुगतान के बाद भी कम है सिबिल स्कोर

बहुत से ग्राहकों को समस्या आती है कि उन्होंने अपने द्वारा लिया गया लोन चुका दिया होता है लेकिन फिर भी उनका सिविल इसको सही नहीं हो पाता है इसका कारण होता है कि आपने जिस बैंक से लोन लिया होता है यदि आप उसे समय पर किस्त जमा नहीं करवाते हैं तो वह आपका सिबिल स्कोर कम कर देती है।

कैसे बढ़ाए सिबिल स्कोर

समय लोन की ईएमआई नहीं देने के कारण कई बार बैंक ग्राहक का सिबिल स्कोर कम कर देती है जिसके कारण ग्राहक को अन्य बैंकों से लोन नहीं मिलता यदि आप चाहते हैं कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जाए तो आपके लिए गोल्ड लोन सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि कोई भी बैंक आपको गोल्ड पर लोन कम सिबिल स्कोर में भी उपलब्ध करवा देगी जिसके बाद यदि आप समय-समय पर लोन की किस्त जमा करवा देते हैं तो आपके सिविल इसकोर में बढ़ोतरी हो जाएगी।

सिबिल स्कोर को कम होने से कैसे बचाएं

कई बार ग्राहक अपनी छोटी सी गलती के कारण अपना सिबिल स्कोर कम करवा लेते हैं जिसके कारण उन्हें भविष्य में लोन लेने में परेशानी आती है अब आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसको यदि आप ध्यान में रख लेते हैं तो कोई भी बैंक आपका सिबिल स्कोर कम नहीं करेगा जबकि उसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।

  1. समय पर किस्त का भुगतान करें।
  2. अच्छा क्रेडिट बैलेंस बनाए रखना।
  3. एक साथ विभिन्न प्रकार के लोन नहीं लेना।
  4. क्रेडिट कार्ड का उपयोग अपनी क्षमता अनुसार करना।
  5. अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करते रहे
सिबिल स्कोर चेक कैसे करें

क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए बहुत सी बैंक तथा कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जो घर बैठे आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करने में मदद कर सकते हैं आप सिबिल स्कोर पेटीएम, पैसा बाजार डॉट कॉम, एसबीआई बैंक आदि के माध्यम से चेक कर सकते हैं ग्राहकों को बताना चाहूंगा कि अपना क्रेडिट स्कोर सिर्फ ट्रस्टेड वेबसाइट पर ही चेक करें।

Bhaskar news, rajasthan bhaskar, sikar bhaskar

एसबीआई की वेबसाइट से अपना सिबिल स्कोर यहां चेक करें : Click hear

बजाज की वेबसाइट पर अपना सिबिल स्कोर यहां से चेक करें : Click hear

1 thought on “cibil score kaise badhaye: सिबिल स्कोर क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाएं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *