Table of Contents
बाड़मेर से जयपुर आई हुई महिला अपने बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी

जयपुर के रेलवे स्टेशन के पास लोको कॉलोनी में स्थित एक पानी की टंकी पर बाड़मेर से आई हुई एक महिला अपने बच्चों को साथ लेकर चढ़ गई । जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस थाना अधिकारी व सिविल डिफेंस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा महिला को समझाने का प्रयास करने लगे। जानकारी के अनुसार महिला वार्ड में निवासी है जोकि बाड़मेर थाने में दर्ज एक मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर मरने की धमकी देने लगी महिला ने आरोप लगाया है कि बाड़मेर पुलिस मुकदमे की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है तथा बाड़मेर पुलिस आरोपियों से मिली हुई है जिसके बाद मौके पर उपस्थित थाना अधिकारी के आश्वासन के बाद महिला अपने बच्चों के साथ टंकी से नीचे उतरी। थानाधिकारी ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।
पति ने दिया धोखा तो पत्नी ने रचाई 9 शादियां
दातारामगढ़ में 1 दिन की दुल्हन बनकर ₹400000 की चपत लगाने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है महिला को एक बीयर बार से गिरफ्तार किया गया है महिला ने पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश निवासी है तथा उसकी शादी मध्यप्रदेश की ही एक युवक से हुई थी जिसके बाद उसके पति ने किसी अन्य महिला के साथ संबंध स्थापित कर रखे थे जिसके चलते उनका रिश्ता टूट गया जिसके बाद महिला ने शादी को ही अपना धंधा बना लिया तथा अब तक 9 लोगों से शादियां करके 36 लाख रुपए की लोगों को चपत लगा चुकी है इससे पहले किसी भी व्यक्ति ने महिला के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया था।
सीकर में 0 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
राजस्थान के शेखावाटी अंचल में स्थित सीकर जिले के फतेहपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तापमान 0 डिग्री से नीचे गिर चुका है रविवार को तेज हवाओं ने फतेहपुर शेखावाटी का तापमान गिरा दिया जिसके बाद सोमवार सुबह फतेहपुर शेखावाटी का तापमान -1.5 डिग्री मापा गया मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फतेहपुर शेखावाटी में इस वर्ष-2.5 डिग्री तक तापमान गिर सकता है जिसके चलते फसल को नुकसान भी हो सकता है।
जाति के आधार पर कोई सीएम नहीं बनता मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक जनसभा के दौरान कहा कि जाति के आधार पर कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बनता है बल्कि जनता की सेवा वह राज्य की प्रकृति की चिंता करने वाला व्यक्ति ही सीएम बनने का असली हकदार होता है मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी जाति से नहीं है जिससे विधानसभा में में एकमात्र विधायक हूं इसके बावजूद भी राजस्थान की जनता ने मुझे तीन बार मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य दिया है इसी के चलते में कभी भी अपनी जाति के बारे में नहीं सोचते हुए प्रदेश की सभी जनता के लिए कार्य करता हूं तथा उन तमाम नेताओं को कहना चाहूंगा जो अपनी जाति के नाम पर पद ग्रहण करना चाहते हैं की यदि आप जनता की सेवा करोगे तभी आपको राजस्थान की जनता विधानसभा में पहुंचाएगी।
सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के विरोध में सीएम का पुतला फूंका
राजस्थान में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अनेक जिलों में सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर विरोध किया इसी क्रम में सीकर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शव यात्रा निकाली जिसे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ले जाकर पुतला फूंक कर समाप्त किया तथा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा तथा जल्द से जल्द पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की