धोद । सीकर जिले के धोद थाना इलाके पर हो रही चोरियों के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर धोद थाने का घेराव किया तथा जल्द से जल्द इलाके में हो रही चोरियों की वारदात का खुलासा करने व आगे से चोरियों पर लगाम लगाने का आश्वासन मिलने के बाद थाना परिसर से बाहर आए।
ग्रामीणों का आरोप है कि धोद थाना इलाके में दिन प्रतिदिन चोरियों की वारदात बढ़ती जा रही है लेकिन धोद की पुलिस इन चोरियों को रोकने में असमर्थ दिखाई दे रही है तथा चोर को पकड़ने में भी नाकामी मिल रही है।
Table of Contents
बाजार में हुआ प्रदर्शन
धोद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ धोद के मुख्य बाजार में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया जिसके बाद गांव की मुख्य सड़क से प्रदर्शन रैली निकालते हुए ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे तथा थाने के अंदर लगी कुर्सियों पर जाकर बैठ गए जिसके बाद उन्होंने वहां पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
व्यापार मंडल का मिला समर्थन
ग्रामीणों द्वारा धोद पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने के समर्थन में धोद व्यापार मंडल भी दिखा। धोद व्यापार मंडल की ओर से भी कल बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा गया जिसका असर मुख्य बाजार से लेकर गांव की गली मोहल्ले की दुकानों तक दिखा। गांव के व्यापारियों के अपनी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का समर्थन किया गांव में मेडिकल सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहे जिसके चलते नजदीकी गांव से आने वाले लोगों को काफी समस्या हुई।
संघर्ष समिति का चल रहा है धरना
धोद पुलिस थाने पर 2 महीने पहले से संघर्ष समिति द्वारा धरना जारी है यह धरना कुछ दिनों पहले धोद से एक पिकप चोरी की घटना के बाद शुरू किया गया था लेकिन काफी लंबे समय तक पिकअप का कोई सुराग नहीं मिला है जिसके चलते संघर्ष समिति पुलिस थाने के बाहर लगातार 2 महीने से धरने पर बैठी हुई है उनकी मांग है कि चोरी हुई पिकअप को जल्द से जल्द प्राप्त कर उन्हें सुपुर्द किया जाए तथा आगे से ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए भी पुलिस प्रशासन उचित व्यवस्था करें।
माकपा पदाधिकारी भी हुए शामिल
धोद पुलिस थाना इलाके के ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में माकपा के पदाधिकारी भी शामिल हुए तथा ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया माकपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम व पूर्व विधायक पेमाराम तथा सीकर जिला सचिव किशन लाल पारीक व पूर्व जिला प्रमुख उस्मान खान मौजूद रहे तथा ग्रामीणों के साथ उन्होंने पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई तथा मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की मांगों को पुलिस के आला अधिकारी के सामने पेश किया।
आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण बाजार से प्रदर्शन रैली निकालते हुए थाने में जाकर धरने पर बैठ गए जिसके बाद सीकर से आए हुए पुलिस अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को हो रही चोरियों पर जल्द से जल्द लगाम लगाने में चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद ग्रामीण थाना परिसर से बाहर आए लेकिन संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन अभी भी पुलिस थाने के बाहर जारी है।
राजस्थान परिवहन विभाग ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, जान ले यह नियम नहीं कटवाना पड़ सकता है चालान
जगह-जगह अवैध शराब बिक्री का भी लगाया आरोप
पूर्व विधायक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम ने पुलिस प्रशासन को अवैध शराब बिक्री के बारे में भी बताया तथा उसके बारे में जवाब मांगा अमराराम ने बताया कि इलाके के गांव में जगह-जगह शराब के ठेके खोल रखे हैं तथा धोद के ही सभी सड़कों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है जबकि सरकार द्वारा दो ही जगह पर शराब बेची जा सकती है जिसमें एक जगह शराब की दुकान तथा दूसरी जगह गोडाउन रखी जा सकती है
लेकिन धोद थाना इलाके के गांव में जगह जगह पर शराब दुकान लगा रखी है तथा सरकारी नियम के अनुसार 8:00 बजे तक ही शराब बिक्री की जा सकती है लेकिन धोद इलाके में रात की 2:00 बजे तक भी शराब मिल जाती है।
सीकर से आए हुए पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में हम चोरी नहीं होने देंगे तथा जल्द से जल्द पुरानी चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे।