राजस्थान में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं कल राजस्थान के नागौर जिले की कोर्ट में हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी पेशी के लिए आए थे उसी समय कुछ बदमाशों ने संदीप शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी इसके बाद हत्यारे हाथ से बंदूक को लहराते हुए फरार हो गए लेकिन पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम रही।
हत्यारों ने एक के बाद एक लगातार फायर किए जिसके कारण संदीप शेट्टी के कनपटी में गोली लग गई तथा संदीप शेट्टी के साथी को भी गोली लगी है तथा कोर्ट परिसर में एक वकील को भी गोली लगी। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि कोर्ट परिसर में खड़े हुए लोगों को इसका पता भी नहीं चला उन्हें पटाखों की जैसी लगातार आवाज सुनाई दी और जब आवाज रुकी तो संदीप शेट्टी लहूलुहान हालत में नीचे मिले हुए थे।
जिसके बाद संदीप शेट्टी और उसके घायल दोस्त तथा वकील को अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने संदीप शेट्टी को मृत घोषित कर दिया तथा दोस्त का इलाज चल रहा है। वारदात के बाद नागौर में सनसनी फैल गई तथा पुलिस ने नागौर में चारों तरफ नाकाबंदी कर दी पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
पुलिस इस पूरी घटना को एक बड़े गैंगवार से जोड़कर देख रही है। संदीप हरियाणा का नामी गैंगस्टर है तथा व नागौर के रघुवीर हत्याकांड का बदला लेने के लिए नागौर के ही रघुवीर हत्याकांड के आरोपी दिनेश माली को मारने की संदीप को सुपारी मिली थी। जिसके बाद शेट्टी के ऊपर कोने दिनेश की कार को ट्रक से टक्कर मारी थी लेकिन दिनेश उस घटना में बच गया तथा उसके साथी नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
उस मामले में संदीप की गिरफ्तारी हुई थी जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही उसे जमानत पर रिहा किया गया था और उसके बाद आज संदीप उसी मामले में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचा था। जिसे इस गैंगवार में कई गोलियां लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोर्ट परिसर में हुई इस घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की गहलोत सरकार राजस्थान में अपराधों को रोकने में नाकाम रही है यह घटना एसपी ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर हुई है जो पुलिस की नाकामी को दर्शाती है।
राजस्थान से जुड़ी हुई खबरें प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें