golden waterpark khatu shyam ji toor guide hindi : सीकर के सबसे बड़े वाटर पार्क से जुड़ी खास बातें

गोल्डन‌ वाटर पार्क को राजस्थान में गोल्डन वाटर पार्क खाटूश्यामजी के नाम से भी जाना जाता है। ‌ यह पार्क स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रियता रखता है। ‌ और इस पार्क में लोग दूर-दराज से अपनी छुट्टियों को इंजॉय करने के लिए आते हैं। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गोल्डन वाटर पार्क के बारे में सामान्य जानकारी प्रदान करेंगे यदि आप भी इस पार्क में जाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

गोल्डन वाटर पार्क राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। और यह पार्क राजस्थान के बेहतरीन वाटर पार्क में से एक पार्क माना जाता है। क्योंकि यहां पर हजारों की संख्या में गर्मियों के मौसम में कपल्स और लोग इंजॉय करने के लिए आते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको गोल्डन वाटर पार्क में मिलने वाली समस्त सुविधाओं के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा आपको इसमें क्या क्या चार्ज लगेंगे। ‌ एवं गोल्डन वाटर पार्क कहां स्थित है, गोल्डन वाटर पार्क की टिकट कितनी है, गोल्डन वाटर पार्क पार्किंग की सुविधा है या नहीं, गोल्डन वाटर पार्क खाटूश्यामजी में खुलने का टाइमिंग क्या है, इसके अलावा भी और भी जानकारियां हैं जो हम उस पोस्ट के माध्यम से आप को बताएंगे।

खाटूश्यामजी गोल्डन वाटर पार्क से जुड़ी जानकारी एक लाइन में

गोल्डन वाटर पार्क एक मनोरंजन जल पार्क (3 लाख वर्ग फीट) है। गोल्डन वाटर पार्क छह साल से साठ साल के लिए एक मजेदार जगह है।

  1. समय:9:30 सुबह to 6:30 शाम (सोमवार से रविवार)
  2. टिकट वयस्क (सोमवार से रविवार): 300 रुपये
  3. बच्चे के लिए टिकट (3’3 “-4’6” के बीच ऊंचाई) – 200 रुपये
  4. स्कूल आईडी कार्ड के साथ 12 वीं कक्षा तक छात्र- 200 रुपये
  5. 3’3 के नीचे बच्चा – Free
  6. पार्किंग शुल्क – 30 Rs
  7. पोशाक किराया शुल्क – पुरुष – 30 रुपये, महिला – 50 रुपये
  8. लॉकर शुल्क – 30 रुपये

गोल्डन वाटर पार्क में उपलब्ध करवाई जाने वाली चीजें

किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि गोल्डन वाटर पार्क में आपको कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान की जाएंगी अथवा कि आप किसके माध्यम से अपना एंजॉय कर सकते हैं।

गोल्डन वाटर पार्क में वेव पूल, वाटर स्लाइड्स, पहेली पूल (kiddle pool), बोट राइड्स, रेन डांस, सोफा मैट स्लाइड और फैमिली स्लाइड के साथ-साथ अन्य पूल भी मौजूद हैं।

वाटर ऐक्टिविटीज के साथ-साथ उन वाटर ऐक्टिविटीज को एंजॉय करने के लिए लॉकर एवं कॉस्टयूम की सुविधा भी आपको यहां पर आसानी से मिल जाएगी। साथ ही यहां पर खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट एवं गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। आइए अब यहां पर बताई गई इन सभी चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं।

गोल्डन वाटर पार्क के खुलने का समय

खाटूश्यामजी गोल्डन वाटर पार्क के खुलने की समय की बात की जाए तो यह सुबह प्रातः काल 9:00 बजे खुलता है। और तकरीबन शाम के 6:00 बजे तक कि यह है वाटर पार्क खुला रहता है। तो आप इस समय के मध्य कभी भी आकर यहां अपना इंजॉय कर सकते हैं और अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह समय कभी बदलता नहीं है यानी कि आप किसी भी मौसम में आए चाहे सर्दियों गर्मी हो या बरसात के मौसम में है यह समय लगभग समान ही रहता है। इसके अलावा हमारा सुझाव यही है कि एक बार आने से पूर्व इनके कस्टमर केयर से बात जरूर कर लें और अपनी सारी जानकारी को कंफर्म कर ले। और इनका कस्टमर केयर सर्विस नंबर भी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको उपलब्ध करवाया है।

खाटू श्याम जी गोल्डन वाटर पार्क का एंट्री टिकट

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वाटर पार्क में जाने के लिए हमको वाटर पार्क प्रशासन के द्वारा निर्धारित प्रवेश शुल्क को देना पड़ता है। यह शुल्क उस वाटर पार्क के प्रशासन एवं मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपना चार्यस क्या लेंगे। तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि गोल्डन वाटर पार्क में आपको प्रवेश लेने के लिए ₹400 का एंट्री फीस अदा करना पड़ेगा।

इसके अलावा छोटे बच्चे की हाइट 3 फुट 3 इंच से कम है वह निशुल्क इस वाटर पार्क में एंट्री कर सकते हैं उनके लिए किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है। यानी कि यदि आप अपने बच्चों को जो कि 3 फीट से कम है उन को साथ लाना चाहते हैं तो उनके लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लेना होगा। golden waterpark entry fees

गोल्डन वाटर पार्क कॉस्टयूम चार्ज

हम हमारे देश में किसी भी वाटर पार्क में जाए तो आप जानते ही हैं कि वॉटर पार्क में हमको इंजॉय करने के लिए वहां की निर्धारित कॉस्ट्यूम को पहनना जरूरी है। हम हमारे इस साधारण कपड़ों में वहां इंजॉय नहीं कर सकते अथवा वाटर पार्क में मजा नहीं ले सकते हैं।

इसके लिए वाटर पार्क प्रशासन की तरफ से हमें दिए जाने वाले कॉस्ट्यूम को लेना पड़ेगा जिनकी भी चार्ज निर्धारित होते हैं और उन सभी के चार्ज का विवरण हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको दिया है नीचे देकर टेबल पर आप जान सकते हैं कि गोल्डन वाटर पार्क में कॉस्टयूम का कितना चार्ज लगेगा। golden waterpark khatu shyam ji coustume fee

खाटू श्याम गोल्डन वाटर पार्क वाहन पार्किंग शुल्क

जैसा कि आप सभी को विदित ही होगा कि किसी भी वाटर पार्क में जाने के लिए हमने वाहन के माध्यम से जाते हैं तो सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उनको पार्किंग करने के लिए निर्धारित पार्किंग में उसको पार्क किया जाए।

और अपने वाहनों को पार्क में पार्क करने के लिए हमको वहां के मैनेजमेंट द्वारा निर्धारित शुल्क अदा करना पड़ता है।

लेकिन खाटू श्याम वाटर पार्क में अपने वाहनों को हम निशुल्क पार कर सकते हैं और यह वहां आने वाले व्यक्तियों के लिए बिल्कुल ही निशूल्क सेवा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *