पति और पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां पर 2 लोगों की हत्या की गई है । रात में किन्हीं अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे पति पत्नी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी घटना की जानकारी मिलने पर इलाके के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए तथा इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा भी वहां पहुंची तथा मामले की छानबीन की हत्या का कारण व हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना चोरासी थाना इलाके के रामसोर गांव में हुई। रामसोर निवासी 50 वर्षीय रामा भगोरा की पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी। जिससे उसकी 5 लड़कियां थी जिनकी सभी की शादी हो चुकी है। 4 साल पहले रामा भगोरा ने आशा से नाता विवाह किया था। रामा भगोरा व उसकी पत्नी अकेले ही अपने घर में रहते थे।

मृतक का भाई जब घर पहुंचा तो सब लहूलुहान मिला 

मृतक का भाई गुरुवार सुबह जब अपने भाई के पास किसी काम से पहुंचा तथा बाहर से भाई को आवाज लगाने पर वह बाहर नहीं आया तथा कोई जवाब भी नहीं दिया तब बत्तख का भाई घर के अंदर गया तो देखा कि पलंग पर भैया और भाभी के शव लहूलुहान हालत में पड़े हैं।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, अभी करें ऑनलाइन आवेदन

हत्यारों कि नहीं हुई पहचान

रामा भगोरा व उसकी पत्नी आशा के हत्यारों को अभी तक पुलिस पकड़ने में कामयाब नहीं हुई है पुलिस हत्या की जानकारी जुटाने में लगी हुई है तथा परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों के पास से किसी भी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिला है जिसके चलते हत्यारों को पकड़ने में मुश्किलें आएगी पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज से जानने का प्रयास किया जाएगा।

चोरासी थाना अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को पता लगाकर उन्हें जेल के अंदर डालेगी तथा सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगी।

राजस्थान से जुड़ी हुई खबरें प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *