राजधानी जयपुर में एक अपहरण का मामला सामने आया है एक युवती ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ लोगों ने उसके पति का अपहरण कर लिया तथा उससे फोन करके 45 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं तथा रुपए नहीं देने पर पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती ने अज्ञात लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है युवती ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने युवती को अपने पति से बात भी करवाई है पुलिस मामले की खोजबीन कर रही है।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, अभी करें ऑनलाइन आवेदन
Table of Contents
8 सितंबर से पति नहीं लौटे कर
युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आखरी बार उसकी अपने पति से 8 सितंबर को रात को बात हुई थी। तब उनके पति ने बताया था कि स्कूटी का टायर पंचर हो गया है जिसके कारण थोड़ा लेट हो जाएंगे। लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर युवती ने वापस फोन किया तो पत्नी ने बताया कि उसका फोन डिस्चार्ज होने वाला है तथा वह घबराए हुए लग रहे थे।
45 लाख रुपए मांगी फिरौती
रिपोर्ट युवती ने बताया कि 9 सितंबर को शाम 7:30 बजे अपहरणकर्ताओं का कॉल आया तथा अपहरणकर्ता ने बताया कि उसके आदमियों ने तुम्हारे पति का अपहरण कर लिया है। यदि उसकी जान की सलामती चाहती हो तो 45 लाख रुपए जल्द से जल्द उन्हें देने के लिए एकत्रित कर लो अपहरणकर्ताओं ने युवती को अपने पति से भी बात करवाई पति ने भी इन्हें 4500000 रपए देने के लिए कहा।
धमकियों से घबराकर नहीं दी पुलिस को सूचना
महिला का कहना है कि अपहरणकर्ताओं का कई बार उसके पास फोन आया तथा कहा की किसी को भी अपहरण की सूचना दी तो तुम्हारे पति को जान से मार दिया जाएगा जिससे घबराई महिला ने पुलिस को अपहरण की सूचना नहीं दी। थक हार कर परिचितों को अपहरण की सूचना दी तथा हिम्मत कर करणी विहार थाने पहुंच कर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस मोबाइल की लोकेशन तथा सीसीटीवी से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है ।
करणी विहार पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांधी पथ लालपुरा में रहने वाले विराट शर्मा की पत्नी ने अज्ञात लोगों पर अपने पति को अपहरण करने के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है तथा जल्द से जल्द अपने पति को सही सलामत घर पहुंचाने के लिए पुलिस से आग्रह किया है।