राजस्थान में इन दिनों मानसून एक्टिव हो गया है जिसके बाद जगह जगह पानी भराव की समस्याओं से जूजना पड़ रहा है शनिवार को भी राज्य के सीकर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले में तेज बारिश देखने को मिली मौसम विभाग ने इसकी जानकारी पहले ही देते हुए बताया था कि शनिवार को कई जिलों में मानसून एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज कोई भी राजस्थान में जगह जगह हल्की बारिश होने की संभावना है।
राज्य सरकार दे रही है हर परिवार को फ्री स्मार्टफोन
अभी करें आवेदन
Table of Contents
इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य की कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले तीन-चार दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू में तेज बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के ही जिले अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दोसा, जयपुर, करौली व टोंक के अलावा पश्चिमी राजस्थान के चूरू हनुमानगढ़ नागौर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जगहों पर तत्काल अलर्ट जारी
राजस्थान मौसम विभाग ने इन जगहों पर दो से तीन घंटों में बारिश को लेकर तत्कालिक अलर्ट भी जारी किया है। जिसके अनुसार आगामी दो से तीन घंटों में राज्य के जयपुर,जयपुर शहर, धौलपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर और बारां जिलों व आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ रुक रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है।
इस समय बारिश से किसान परेशान
इस समय राजस्थान में बारिश होने के कारण राजस्थान के किसान बहुत परेशान है। क्योंकि यह समय फसल निकालने का है लेकिन बरसात के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। जिसके चलते किसानों की फसल की पैदावार में कमी आ सकती है इस कारण से किसान परेशान है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राज्य में बारिश का असर अगले 3 दिनों तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में बने हुए निम्न दबाव क्षेत्र के कारण राजस्थान में 27 सितंबर तक बारिश जारी रह सकती है। जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज होगी।
राजस्थान से जुड़ी हुई खबरें प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें