राजस्थान सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है जिसका कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है। उसी के साथ गहलोत ने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने कहां है कि एक व्यक्ति एक पद के साथ ही काम करना है।
राहुल गांधी के एक व्यक्ति एक पद कहने से आस्य है कि यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चयन करते हैं तो उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा। जिसके बाद से राजस्थान की सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं बहुत तेज है।
राज्य सरकार दे रही है हर परिवार को फ्री स्मार्टफोन
अभी करें आवेदन
Table of Contents
सचिन पायलट हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री
राहुल गांधी के खास माने जाने वाले सचिन पायलट राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं। सियासी गलियारों में सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने की चर्चाएं सबसे तेज है और राजेंद्र सिंह गुड्डा ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि आलाकमान राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ही बनाएंगी। हालांकि राजेंद्र सिंह गुड्डा ने कहा है कि वह कांग्रेस हाईकमान के फैसले का स्वागत करेंगे।
स्पीकर सीपी जोशी भी है दौड़ में
मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट के बाद सबसे बड़ा नाम स्पीकर सीपी जोशी है क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खास माना जाता है जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि उनके बाद स्पीकर सीपी जोशी को ही मुख्यमंत्री मनाया जाए जिसके लिए उन्होंने आलाकमान के सामने भी सीपी जोशी का नाम रखा है।
सीपी जोशी को मंत्रियों का सहयोग
सीपी जोशी से राजस्थान के कई मंत्री मुलाकात कर चुके हैं तथा उनका मानना है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री सीपी जोशी को ही बनाया जाएगा। जिसके चलते उन्होंने सीपी जोशी से मुलाकात कर समर्थन करने का आश्वासन दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इंतजार में
आलाकमान ने अभी तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए किसी का भी नाम तय नहीं किया है जिसके चलते जनता अलग-अलग अनुमान लगा रही है इसी क्रम में राजस्थान के जाट बिरादरी से आने वाले लोगों का मानना है कि गोविंद सिंह डोटासरा को भी राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है क्योंकि राजस्थान की जाट बिरादरी की बहुत समय से मांग रही है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री एक जाट हो।
प्रदेश से जुड़ी हुई खबरें प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें