राजस्थान के भरतपुर जिले के बाद जालौर जिले में संत रविनाथ जी ने आत्महत्या कर ली है जिसके बाद आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। संत ने जसवंतपुरा के सुधामाता तलहटी के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है तथा पास से ही एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
Table of Contents
पेड़ से लटका मिला संत का शव
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब आश्रम के लोग उठ कर संत को देखने गए तो संत रविनाथ जी वहां पर मौजूद नहीं थे जिसके बाद आसपास में देखने पर आश्रम के सामने की जमीन पर एक पेड़ पर उनका शव लटका मिला। जिसके बाद आश्रम के लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी।
ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बालाजी मंदिर संत रविनाथ जी के आत्महत्या का कारण भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी है। लोगों ने बताया कि आश्रम के सामने की जमीन विधायक पूराराम चौधरी की है जिसके चलते विधायक जी आश्रम में आने के लिए रास्ता नहीं दे रहे थे। कुछ दिनों पहले विधायक व संत के बीच रास्ते को लेकर कहासुनी भी हुई थी।
धरने पर बैठे ग्रामीण
संत रवि नाथ जी की आत्महत्या की खबर सुन आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक पूराराम चौधरी पर f.i.r. कर इस मामले की जांच करवाई जाए तथा पूराराम चौधरी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
विधायक से हुई बातचीत
मीडिया के लोगों द्वारा जो विधायक से इस मामले पर जानकारी ली गई तब विधायक ने बताया कि आश्रम के सामने उनकी जमीन है तथा उन्होंने आश्रम में आने जाने के लिए अपनी जमीन से रास्ता दे रखा है तथा उनकी रास्ते को लेकर कभी भी संत से बातचीत नहीं हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।