सीकर जिले के जीण माता जी से कोछोर रास्ते पर बने तालाब में कल शाम 5:00 बजे एक युवक डूब गया जिसकी जानकारी मिलने के बाद आस पड़ोस के ग्रामीणों का वहां पर जमावड़ा लग गया तथा ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस में पहुंचकर युवक को निकालने का प्रयास किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक तालाब में नहाने के लिए गया था जिसके बाद पानी अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया तथा अंदर ही डूब गया जिसके बाद ग्रामीणों ने भी उसे निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
युवक की पहचान
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान शाहपुरा के नजदीक का बताया जा रहा है जिसका नाम महेश बताया गया है तथा उसकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है।
देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू
युवक को बाहर निकालने के लिए रात्रि 12:00 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता है लेकिन 12:00 बजे तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने अनेक गोताखोरों की मदद से युवक को निकालने के प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।
परिवार वाले पहुंचे घटनास्थल पर
पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिवार को दी उसके बाद शाम को ही परिवार के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए तथा सब गम ही आंखों से युवक के बाहर निकाले जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं सभी के चेहरों पर मायूसी झलक रही है।
अधिकारी से बातचीत करने पर अधिकारी ने बताया कि युवक की मृत्यु हो गई है यह तो निश्चित है लेकिन कीचड़ में फंसे होने के कारण शायद मृतक का शव ऊपर नहीं आ पा रहा है रेस्क्यू टीम के जरिए शव को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जाएगा रात अधिक होने के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी अधिक आ रही है।