राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दामाद अपने ससुराल आया हुआ था जिसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव की स्कूल के एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला जिसे देख ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सबको सरकारी मोर्चरी में रखवा दिया। आत्महत्या की वजह भी सामने नहीं आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जहाजपुर थाना इलाके के देवपुरा गांव में हुई है। देवपुरा गांव के स्कूल परिसर में एक पेड़ पर सुबह ग्रामीणों ने साहू लटका हुआ देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच में मृतक की शिनाख्त रामदेव जी की काबरी गांव के हेमराज मीणा के रूप में हुई जिसके बाद पता चला कि वह देवपुरा गांव का दामाद है गांव वालों को यह जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, अभी करें ऑनलाइन आवेदन
Table of Contents
पत्नी से चल रहा था विवाद
मृतक की शिनाख्त होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर स्थानीय मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के बाद रखवा दिया गया तथा ससुराल पक्ष से पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की अपनी पत्नी से कोई बात को लेकर विवाद चल रहा था पुलिस को अभी विवाद की जानकारी नहीं मिल पाई है।
पत्नी ने 3 दिन पहले थाने में पति के खिलाफ की थी शिकायत
हेमराज की पत्नी ने 3 दिन पहले ही जहाजपुर थाने में अपने पति हेमराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पत्नी का कहना था कि पति हेमराज उसे बार-बार उसे आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। मृतक हेमराज की एक लड़की भी है पुलिस मामले की जांच कर रही है हेमराज के ससुराल में वह गांव में इस आत्महत्या को लेकर जगह जगह चर्चा चल रही है।
गौरतलब है कि राजस्थान में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमें युवक द्वारा अपने ससुराल में जाकर आत्महत्या की गई हो पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए अपने ससुराल को ही क्यों चुना।
राजस्थान से जुड़ी हुई खबरें प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें